पलासी. प्रखंड के ग्राम पंचायत डेहटी उत्तर कोढैली गांव में जामुन चुनने के क्रम में कथित किसी बच्चे द्वारा धक्का लगने से गिर जाने के कारण एक 12 वर्षीय बालक सुमन कुमार की मौत हो गयी. हालांकि गिरने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि परिजनों ने पीएचसी पलासी में भर्ती कराया, डॉ जहांगीर आलम ने बालक को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता विजय कुमार मंडल व माता का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता विजय मंडल गांव मालद्वार ने बताया कि उनका पुत्र सुमन कुमार अपने नाना के घर कोढैली गांव आया हुआ था. उन्होंने बताया कि बालक की मौत के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है