24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड में एक दर्जन सड़कों का होगा निर्माण

शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य

कुर्साकांटा. सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में एक दर्जन सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. इस आशय की जानकारी देते आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के स्वीकृत सड़कों में कुर्साकांटा मवेशी हाट आरसीडी सड़क से प्रखंड मुख्यालय तक एक किलोमीटर तो धानुक टोला से लैलोखर इंडो नेपाल सीमा सड़क तक एक किलोमीटर, चैता से डुमरिया तक पीसीसी सड़क डेढ़ किलोमीटर तो सेनवाड़ी स्कूल से मुशापुर होते हुए बाघमारा जानेवाली सड़क एक किलोमीटर तो प्रखंड मुख्यालय बाजार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना के रास्ते प्रखंड कार्यालय तक 07 मीटर तो आरडब्ल्यूडी बटराहा राइस मील के बगल से इंडो नेपाल सीमा सड़क तक एक किलोमीटर, आरसीडी रोड से सोनापुर स्कूल चौक से उमेश विश्वास के घर होते हुए सोनापुर वार्ड संख्या 07 सीमा तक एक किलोमीटर तो लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 अनिरुद्ध सिंह के घर से तारणेश्वर सिंह के घर होते गोपाल सिंह के घर तक 08 सौ मीटर तो आरडब्ल्यूडी रोड तकिया से मुन्ना मंडल के घर तक 700 मीटर सड़क निर्माण, पीडब्ल्यूडी रोड से हाई स्कूल हलधारा से पंचायत भवन होते हुए पूर्व मुखिया विजय यादव के घर तक एक किलोमीटर तो लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 03 आरडब्ल्यूडी रोड से पासवान टोला होते लक्ष्मीपुर भलूआ पुल तक डेढ़ किलोमीटर व कुआड़ी युबीजीबी बैंक से कुआड़ी होते हुए आरसीडी सड़क तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मंडल ने बताया कि सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत चयनित सड़क को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel