अररिया. एसएसबी 52वीं बटालियन के कमांडेंट महेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित प्रशासन प्रभाग के द्वारा मेडिटेशन कार्यक्रम रखा गया. राजयोगिनी उर्मिला बहन ने कहा कि भारत सरकार व ब्रह्मकुमारी के सहयोग से प्रशासनिक पदाधिकारी के लिए यह विशेष अभियान मध्य प्रदेश के सभी जिलों में संपन्न होकर बिहार में प्रवेश किया है. अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे बीके हरीश भाई बीके सोनिका बहन शैफाली बहन ने विस्तार से प्रशासन को दुरुस्त करने का तरीका बताया. सोनिका बहन ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वयं अनुशासित हैं. आपकी वजह से ही सभी शांति से जी रहे हैं, लेकिन आपसे निवेदन है कि आप ब्रह्म मुहूर्त में एक घंटा मोबाइल से दूर रहे. अपनी आत्मा को श्रेष्ठ संकल्प दे कि मैं श्रेष्ठ आत्मा हूं. मैं सदा विजय आत्मा हूं. मैं अपनी कर्मेंद्रिय पर नियंत्रण करने वाली आत्मा हूं. एक घंटे का यह श्रेष्ठ संकल्प आपके जीवन को बदल कर रख देगा. कमांडेंट महेंद्र प्रताप सिंह व सहायक कमांडेंट उदयपुर मिश्रा ने कहा मैं चाहूंगा कि आप हमारे बीच बारंबार आते रहे. इस मौके पर दया बहन, किरण बहन, गीता बहन, शर्मिला गुप्ता, संजय गुप्ता, विकास यादव, रोहित भाई, सुरेश भाई जो माउंट आबू से पधारे हैं वह भी मौजूद थे.3
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है