-2-प्रतिनिधि, भरगामा ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के जश्न का उत्साह देशभर में चरम पर है. इसी क्रम में सोमवार को भरगामा प्रखंड में भाजपा द्वारा एक भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत यात्रा का नेतृत्व भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव ने किया. उनके साथ जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,फारबिसगंज मुख्य पार्षद वीणा देवी, पूर्व विधायक देवयंती यादव, जिप सदस्य किरण देवी,भाजपा नेता दिव्य प्रकाश यादवेंदु ,भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदौरिया, सितांशु शेखर पिंटू सहित कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. तिरंगा रैली की शुरुआत महथावा के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर से हुई, जो रघुनाथपुर, भरगामा बाजार, ब्लाॅक चौक सहित पूरे क्षेत्र में देशभक्ति के नारों के साथ निकाली गई. लोगों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज व वीर जवानों के समर्थन में लिखी तख्तियां थीं. जो पूरे वातावरण को गौरवमयी बना रही थीं. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है