नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच हाइवे पर बुधवार की सुबह पटना से पूर्णिया जा रही मीरा ट्रेवल्स बस पंचगछिया चौक के सामने पैसेंजर उतार रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बगल के चाय दुकान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और ट्रक व बस क्षतिग्रस्त हो गया. देखते ही देखते घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी और बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. सूचना पर नरपतगंज थाना के दारोगा सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं घंटे बाद अथक प्रयास से अवरुद्ध सड़क को चालू कराया गया. घायलों में पटना निवासी 40 वर्षीय सूरदास बानो, पूर्णिया निवासी 27 वर्षीय शाहनवाज आलम, कटिहार निवासी 40 वर्षीय पिंटू घोष व 25 वर्षीय विजय शंकर यादव सहित अन्य हैं. घटना के बाद हाईवे का एक लेन पूरी तरह जाम हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी करना पड़ा. इस जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे के बाद छह घंटे तक एक लेने पर परिचालन बाधित रहा. वहीं ट्रैफिक पुलिस घंटों नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि क्षतिग्रस्त बस व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैफिक पुलिस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है