सिमराहा. गुरुवार को घर से मजदूरी करने के लिए निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक सिमराहा थाना क्षेत्र के बरदाहा वार्ड संख्या नौ निवासी मिथिलेश ऋषिदेव का पुत्र राजबीर ऋषिदेव उम्र 25 वर्ष है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की मृतक राजबीर व राजू दोनों मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे. कुसियारगांव लहना रामपुर के समीप वाहन की चपेट में आने से दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से अररिया सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने राजबीर ऋषिदेव को मृत घोषित कर दिया. वहीं राजू का इलाज जारी है. मृतक राजबीर की शादी चार वर्ष पूर्व गैरा पराठा निवासी शरीफलाल ऋषिदेव की पुत्री संगीता से हुई थी. उन्हें दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना की सूचना मिलने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंचकर शौक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. दिलीप पटेल ने घटना की जानकारी अंचल अधिकारी अनिल ठाकुर एवं सिमराहा थाना अध्यक्ष प्रेम कुमार भारती को देते हुए प्रशासन से सरकारी मुआवजा राशि देने की मांग की है. दिलीप के अलावा मृतक के घर पहुंचकर शौक संवेदना व्यक्त करने वालों में से पंचायत समिति प्रतिनिधि महानंद ऋषिदेव, राजेंद्र ऋषिदेव, कृष ऋषिदेव, गोपाल मंडल, चंदन बहरदार आदि सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.9
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है