22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली टावर से गिरा युवक, हालत गंभीर

हायर सेंटर रेफर

सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत औराही पश्चिम नव टोली वार्ड संख्या 11 में रविवार को एक हादसा हो गया. 1 लाख 32 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज बिजली टावर पर चढ़ा एक युवक अचानक नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, युवक अचानक अपने घर से निकलकर पास के बिजली टावर पर चढ़ गया. जैसे ही लोगों ने उसे टावर पर चढ़ते देखा, मौके पर भीड़ जुट गयी. तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी. विभाग ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी. स्थानीय लोग लगातार युवक को नीचे उतरने की अपील करते रहे, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा. गिरने से युवक के हाथ-पांव टूट गए. सिर में गंभीर चोटें आई. घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पंकज कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान परमानंद यादव के पुत्र के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार घटना के समय घर के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे. तभी युवक घर से निकलकर टावर पर चढ़ गया.

——–

दो आरोपित गिरफ्तार

परवाहा. बौंसी पुलिस ने शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित लकुनमा वार्ड संख्या तीन निवासी बिनोद मुखिया उर्फ बिनो मुखिया व एक वारंटी अभियुक्त इकरा वार्ड संख्या 12 निवासी जाबिर शामिल हैं. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel