पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराते हुए युवक को हिरासत में लिया नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड 09 चकला गांव में सोमवार शाम खस्सी चोरी के आरोप में सैकड़ों की संख्या में भीड़ के द्वारा एक युवक को पकड़ खूंटे में बांधकर जमकर पिटाई कर दी गयी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, जानकारी मिलते हीं नरपतगंज थाना पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर कथित चोर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाते हुए युवक को हिरासत में लेते हुए थाना लाया गया, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है. हिरासत में लिया गया युवक गढ़िया निवासी मो सरवर पिता शमीम बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार, सोमवार शाम बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड 09 चकला को में खस्सी चोरी कर भागने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों द्वारा युवक को पकड़ लिया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गयी, युवक को खूंटे में बांधकर जमकर पिटाई कर दी गयी. घटना के बाद जानकारी मिलते ही नरपतगंज पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आवेदन मिलते हीं आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है