फारबिसगंज. अभाविप फारबिसगंज इकाई के द्वारा फारबिसगंज कॉलेज परिसर में बुधवार को झंडोत्तोलन कर 77 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया. कार्यक्रम की अगुवाई नगर सह मंत्री अनिकेत कुमार ने किया. मौके पर प्रांत संयोजक सह छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज चौधरी, जिला संयोजक शिवम साह, प्रदेश कार्यकारी सदस्य प्रिंस कश्यप ने कहा कि अभाविप अपना अमृत काल मना चुकी है. विद्यार्थी परिषद पिछले 76 वर्षों से राष्ट्रहित व समाज हित के लिए कार्य करते आ रही है. आज जिस प्रकार पूरा देश आजादी का अमृत काल मना रहा है. उसी प्रकार अभाविप के कार्यकर्ता विद्यार्थी परिषद का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. मौके पर कॉलेज इकाई के गौरव गुप्ता, अनुपम, आयुष, सोहन, राजीव सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है