26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के अररिया में तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 25 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर

Accident News: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में NH पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. उत्तरप्रदेश से पूर्णिया जा रही एक बस ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

Accident News: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में NH पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश के अकबरपुर से पूर्णिया जा रही एक बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना फारबिसगंज के रामपुर के समीप उस समय हुई, जब एक ट्रक का एक्सल टूटने के कारण वह सड़क पर 15-20 मिनट से खड़ा था. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. घायलों को तत्काल फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी लोग

घायलों की संख्या को देखते हुए अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तुरंत ड्यूटी पर पहुंचे और इलाज शुरू किया. बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकांश यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने पूर्णिया जा रहे थे. बस में दुल्हन भी सवार थी. जिसे हल्की चोटें आईं हैं.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और स्थिति को नियंत्रित किया. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि हादसे में 20-25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, लेकिन अधिकांश यात्री सुरक्षित हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक का एक्सल टूटने से वह सड़क पर रुका था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए ट्रक और बस की स्थिति की जांच की जा रही है.

Also Read: बिहार के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव की पूरी कहानी, चलती ट्रेन में कॉन्ट्रैक्टर की हत्या का लगा था आरोप

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel