जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जोगबनी पीओपी के जवानों ने गुरुवार को जोगबनी मुख्य सीमा से मादक पदार्थ के साथ नेपाल से आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास रहे झोले से दो किलो गांजा बरामद किया. एसएसबी ने उसकी मोटरसाइकिल व दो मोबाइल को भी जब्त कर लिया. आरोपित व्यक्ति का नाम रामदास 43 वर्ष पिता मुकुंद दास, जमसम थाना पंडौल जिला मधुबनी का निवासी है व उसका वर्तमान पता नेपाल के धरान वार्ड 16 समीर चौक जिला सुनसरी है. एसएसबी ने बताया कि आरोपी नेपाल की ओर से आ रहा था. जोगबनी मुख्य नाका पर तलाशी के दौरान वह भागने लगा. एसएसबी ने उसे पकड़ कर जब तलाशी ली तो उसके पास रहे झोले से गांजा बरामद हुआ.इस संबंध में सहायक कमांडेंट सह जोगबनी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी से मिली जानकारी के अनुसार जप्त मादक पदार्थ व अन्य सामग्री व आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद जोगबनी पुलिस के हवाले किया जा रहा गया है.36
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है