फारबिसगंज. शहर के आरबी लेन स्थित तेरापंथ भवन में बुधवार को तेरापंथ धर्म संघ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु की त्रिशताब्दी जन्म वर्ष का शुभारंभ समारोह दो सत्रों में मनाया गया. आचार्य श्री भिक्षु तेरापंथ धर्म संघ के संस्थापक थे. उनके जन्म के 300 वर्ष पूर्ण होने पर वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा निर्देशित यह वर्ष भिक्षु चेतना वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत 08 जुलाई से हो गई है. त्रिशताब्दी के शुभारंभ के प्रथम प्रातःकालीन सत्र में ओम भिक्षु जय भिक्षु का जाप व भिक्षु महाराज प्रगट्या जी भरत खेतर में की ढाल का समवेत स्वर में गायन किया गया. तत्पश्चात निर्मल मरोठी,अनूप बोथरा, दीपक समदरिया ,उपासिका प्रभा सेठिया एवं सुधा बोथरा, समता दुगड़ ऋषभ सिंघी, भाग्यश्री डागा हर्षा सेठिया सभी ने अपने भावों को गीतिका कविता व भिक्षु स्वामी की जीवनी के माध्यम से प्रस्तुति दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है