बथनाहा. बथनाहा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी मोहम्मद इबरार, पिता रजाबुल के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की व उसके घर के सामान को थाने लाया. कोर्ट के आदेश के तामिला करते हुए पुलिस मोहम्मद इबरार सोनापुर वार्ड संख्या-09 निवासी के घर पहुंची और घर के कीमती सामान को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस बल चौकीदार आदि शामिल थे. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले में कई बार आरोपित को न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार प्रथम श्रेणी अररिया की ओर से समन जारी किया गया था.आरोपित के घर पर नोटिस चिपकाया गया था, पर आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ था. उसके विरुद्ध कुर्की का आदेश कोर्ट से प्राप्त हुआ, जिसमें पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की गयी. फोटो कैप्शन 01- कुर्की करते पुलिसबल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है