नरपतगंज. प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने मंगलवार को बाइक की ठोकर से नरपतगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार घायल हो गये. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोग व नरपतगंज पुलिस कर्मी ने अपर थानाध्यक्ष को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें मुक्त कराया गया. जानकारी अनुसार श्रवण कुमार मंगलवार दोपहर नरपतगंज थाना से किसी कार्य से नरपतगंज बाजार की ओर जा रहे थे. इसी बीच नरपतगंज प्रखंड कार्यालय के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने श्रवण कुमार के गाड़ी में जबरदस्त ठोकर मार दी. ठोकर लगने से जहां बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं श्रवण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों का भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोग व पुलिस कर्मी के सहयोग से घायल अपर थानाध्यक्ष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है