22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एडवा ने 25 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन

महिलाओं के हालात पर की विशेष चर्चा

अररिया. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एडवा अररिया जिले का दूसरा जिला सम्मेलन सुधा बिंदु मित्रा ने पेंशनर समाज भवन प्रांगण कचहरी अररिया में आयोजित किया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सम्मेलन का अमेरिका देवी, नुजहत बानो, सुनीता देवी, सावो खातून के संयुक्त अध्यक्षता में हुई व संचालन हलीमा खातून व रंजू देवी ने किया. सम्मेलन में शहीद व दिवंगत साथियों को एक मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन रामपरी देवी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवा ने किया. उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला राज्य व देश में महिलाओं के हालात पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान बिहार व केंद्र सरकार मजदूर व किसान विरोधी है. सम्मेलन में एडवा जिला सचिव के प्रतिवेदन पर 12 साथियों ने भाग लिया. प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. सम्मेलन में 25 सदस्यीय जिला कमेटी एडवा अररिया का गठन किया गया. जिसमें फुल बानो को अध्यक्ष, बीबी प्रविणा, चंद्रकला देवी, बीबी रुकसार को उपाध्यक्ष, रंथु देवी को कोषाध्यक्ष, हलिमा खातून को सचिव, सुनीता देवी, अमेरिका देवी, नुजहत बानो को संयुक्त सचिव सहित मीरा देवी, सुमित्रा देवी, गीता देवी, सुलो देवी, सुनीता देवी, चंद्रकला देवी, मसरत,अंजरी, पुष्पा देवी, मानकी देवी, अनीता देवी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया. साथ ही चार पद रिक्त रखा गया है. कार्यक्रम का विधिवत समापन व संबोधन सीपीएम जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय ने किया. 33

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel