फारबिसगंज. मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी अखाड़ा के लाइसेंसधारी व मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित हुए. बैठक में मौजूद लाइसेंसधारियों, मोहर्रम कमेटी के लोगों व गणमान्य लोगों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि सभी अखाड़ा निकालने वाले तीन जुलाई तक थाना से लाइसेंस प्राप्त कर लें बिना लाइसेंस का जुलूस निकालने वाले अखाड़ा के खिलाफ प्रशासन करेगी कड़ी कानूनी कार्रवाई. सभी अखाड़ा अपने अपने वोलेंटियर्स का आधार कार्ड, फोटो सहित सूची उपलब्ध कराये व आपसी भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाएं. जबकि एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि सभी लाइसेंसधारी व अखाड़ा अपने अपने रूट व निर्धारित समय का अनुपालन करेंगे. मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,बीडीओ संजय कुमार,सीओ ललन कुमार ठाकुर,नप ईओ सूर्यानंद ठाकुर, पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, कमेटी के अध्यक्ष दिलशाद अहमद,प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी,गालिब आजाद,पूनम पांडिया, इजहार अंसारी,मनोज विश्वास, तनवीर आलम,गुलाम रसूल,नूर मास्टर सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है