23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक की ठोकर से महिला की गयी जान

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

33- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा थाना क्षेत्र के गोलहा गांव में शनिवार सुबह तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला सड़क पार कर रही थी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी व स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. घटना सुबह करीब 7 बजे की है जब गोलहा वार्ड संख्या 12 निवासी 54 वर्षीय फुलिया देवी पति जनार्दन यादव राशन लेने के लिए घर से निकली. जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला कुछ मीटर दूर जा गिरीं व उनके सिर में गंभीर चोट लगी. इस मौके पर हीं उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े व घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी. वहीं हादसे के बाद बाइक सवार युवक मौके से भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना भरगामा थाना को दी. सूचना मिलते हीं भरगामा थाना से एसआई रविंद्र कुमार, एसआई रूपा कुमारी, एसआई अखिलेश कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है.

————-

ट्रैक्टर से दबकर किशोरी की मौत

34-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के वार्ड संख्या 10 हत्ता बखरी में शनिवार की दोपहर खेत से ट्रैक्टर पर मक्का लोड कर घर आने के क्रम में ट्रैक्टर पर चालक के निकट बैठी 15 वर्षीय किशोरी अचानक फिसलकर ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ी. जब तक चालक ट्रैक्टर को रोकता तब तक किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो चुकी थी. आनन-फानन में परिजन किशोरी सपना कुमारी पिता हीरा लाल ततमा को लेकर पीएचसी कुर्साकांटा पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल किशोरी को मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की खबर सुनते हीं मृतका के माता, पिता समेत परिजनों के रुदन क्रंदन से पीएचसी का वातावरण गमगीन बना रहा. मृतका के परिजनों ने बताया कि अपने हीं ट्रैक्टर से खेत से मक्का लेकर घर आ रहा था कि रास्ते में हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel