फारबिसगंज. बीती रात पटना के एक बड़े व्यवसायी सह समाज सेवी गोपाल खेमका की अपराध कर्मियों द्वारा गोली मारकर नृशंस हत्या कर दिए जाने पर फारबिसगंज मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों में काफी आक्रोश है. सम्मेलन के नगर अध्यक्ष बछराज राखेचा,सचिव सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद सरावगी व मांगीलाल गोलछा, वरिष्ठ सदस्य मोतीलाल शर्मा, आजात शत्रु अग्रवाल, भंवरलाल डाकलिया सहित अन्य ने इस जघन्य हत्याकांड की घटना की तीव्र शब्दों में निंदा की है व बिहार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र ही पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये. बिहार के व्यवसायीयों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाये.
——–नयी रेल लाइन का रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण
फारबिसगंज. सामरिक व अंतरराष्ट्रीय महत्व की नवनिर्मित अररिया- गलगलिया, ठाकुरगंज नयी रेल रेल लाइन का सुमित सिंघल, रेलवे सुरक्षा आयुक्त, कोलकाता के द्वारा 08 जुलाई से 11 जुलाई के बीच निरीक्षण करने के किए जाने के कार्यक्रम की घोषणा से इस क्षेत्र के रेल उपभोक्ताओं उत्साह है. अररिया के हरियाबाडा स्थिति नये रेलवे स्टेशन रहमतपुर के 3.95 किलोमीटर से पौआखाली के 84. 47 किलोमीटर तक यह निरीक्षण मोटर ट्रॉली के द्वारा किया जायेगा. इस नई रेल लाइन में यदि कोई तकनीकी खामी नहीं पाई जाती है व सीआरएस इससे पूरी तरह संतुष्ट होते हैं तो ऐसी स्थिति में नवनिर्मित रेलखंड को माल व यातायात के सार्वजनिक उपयोग के लिये लोकार्पण कर दिया जायेगा. जानकार सूत्र बताते हैं कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बिहार विधानसभा की चुनाव की अधिसूचना से पूर्व इस रेल खंड पर ट्रेनों का विधिवत परिचालन शुरू हो सकता है. यह जानकारी सांसद प्रदीप सिंह के रेल प्रतिनिधि सह इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी ने दी. रेल संघर्ष समिति के सदस्य आजाद शत्रु अग्रवाल, पवन मिश्रा, रमेश सिंह ,अवधेश कुमार साह, नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, गुड्डू अली, राशिद जुनैद, स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य विमल सिंह, प्रदीप कनौजिया, सुभाष अग्रवाल सहित अन्य ने हर्ष जताते हुए कहा कि भविष्य में यह रेलखंड भारतीय रेल के मानचित्र पर अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है