26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छताकर्मियों को मानदेय नहीं मिलने से आक्रोश व्याप्त

लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान फेज टू के तहत विभिन्न पंचायतों में संचालित स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों को विगत डेढ़ साल से मानदेय नहीं मिलने से स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश व्याप्त रहा.

कुर्साकांटा. लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान फेज टू के तहत विभिन्न पंचायतों में संचालित स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों को विगत डेढ़ साल से मानदेय नहीं मिलने से स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश व्याप्त रहा. जानकारी देते स्वच्छता पर्यवेक्षक मनोज कुमार यादव लक्ष्मीपुर ने बताया कि मानदेय समय पर नहीं मिलने से स्वच्छता कर्मियों के सामने भूखमरी की स्थिति बनी है. पंचायतों के स्वच्छता कार्यों में भी प्रतिकूल असर पड़ता दिख रहा है. प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों का मानदेय कुछ तकनीकी कारणों से लंबित है. समस्या का समाधान कर शीघ्र ही स्वच्छता पर्यवेक्षक समेत स्वच्छता कर्मियों का लंबित मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा. ———– गांजा तस्करी मामले में प्राथमिकी के बाद दो को भेजा जेल नरपतगंज. फुलकाहा थाना पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दो नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया. जेल भेजे गये आरोपित में भंगही पंचायत के चैनपुर वार्ड 10 निवासी संजय कुमार बहरदार पिता विद्यानंद बहरदार व रवि कुमार साह पिता चंदन साह बताया जा रहा है. मालूम हो कि 115 किलो गांजा बरामद मामले में थाना कांड 63/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गांजा तस्करी मामले के नामजद दो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel