23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप क्षेत्र का गंदे नाले का पानी पंचायत में जाने से किरकिचिया के आक्रोशित किसानों ने कर दिया था मेन ड्रेन जाम

आक्रोशित किसानों से घंटो बात कर उन्हें समझा बुझा कर जेसीबी मशीन से जाम को हटवाया.

मुख्य पार्षद ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम किये गये मेन ड्रेन को खुलवाया. फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के जल के निकासी के मुख्य स्रोत वार्ड संख्या 25 व कुढ़ेली के समीप से हो कर बहने वाले मुख्य ड्रेन को नप से सटे किरकिचिया पंचायत की किसानों द्वारा बीडीबीकेएस कॉलेज जाने वाले मोड़ के समीप जाम कर दिया. विगत चार दिनों से मेन ड्रेन को जाम कर देने से नप क्षेत्र के कई वार्डो में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाने के बाद नप मुख्य पार्षद वीणा देवी व नप के प्रभारी ईओ सह नप के सिटी मैनेजर शशि आनंद ने जाम स्थल पर पहुंच कर मेन ड्रेन को जाम करने वाले आक्रोशित किसानों से घंटो बात कर उन्हें समझा बुझा कर जेसीबी मशीन से जाम को हटवाया. जिसके बाद जल निकासी होने से नप क्षेत्र के कई वार्डो के लोगो ने राहत की सांस लिया. इस मौके पर मौजूद किरकिचिया पंचायत के आक्रोशित किसानों व ग्रामीणों में मुकेश यादव, बब्लू यादव, टुनटुन यादव, चंदन यादव, शंभु यादव, कुमानंद यादव, सोनू यादव, गुड्डू यादव, रामचंद्र चौहान सहित अन्य ने कहा कि नहर परिषद क्षेत्र का सारा गंदे नाले का पानी उन लोगों के खेत मे जाता है जिसके कारण फसल क्षति हो जाता है. आक्रोशित किसानों ने मुख्य पार्षद व नप प्रशासन से मांग किया की नप प्रशासन अपने नप क्षेत्र के गंदे नाले के पानी के बहाव का इंतजाम करें व जो फसल क्षति हो रहा है नप प्रशासन उनलोगों को मुआवजा दे. आक्रोशित किसानों व ग्रामीणों के बातों को गंभीरता से सुनने के बाद नप की मुख्य पार्षद ने सभी को समझाते हुये कहा कि नप प्रशासन नप क्षेत्र के जल निकासी के लिए मुख्य नाला निर्माण करा कर नहर में पाने गिराने का काम करेगा, इसमें एक वर्ष का समय लग सकता है. उन्होंने आक्रोशित किसानों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि नप प्रशासन फसल क्षति का मुआवजा नही दे सकता है. नप प्रशासन जो समस्या है उसको ले कर नगर विकास विभाग को लिखेगा. आक्रोशित किसानों को समझाने के बाद किरकिचिया पंचायत के आक्रोशित किसानों व ग्रामीणों के द्वारा जाम किये गये मेन ड्रेन को नप मुख्य पार्षद वीणा देवी ने अपने मौजूदगी में जेसीबी से खुलवा कर जल निकासी कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel