पुत्र ने कहा, पिता की पीट-पीटकर की गयी हत्या अररिया. नगर थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी रोड, ईंट भट्टा के समीप एक 55 वर्षीय पशुपालक का शव मिला है. मृतक की पहचान खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 11 निवासी राजू यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल नगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. वहीं पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद मृतक के पुत्र कुंदन कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे भैंस को चराने के लिए घर से निकले थे. शाम 07 बजे तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खेत में यहां वहां उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान खेत में भैंस घास चरती हुई मिली, लेकिन पिता राजू यादव का कोई अता-पता नहीं चला. रात भर खोजबीन के बाद शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बांसबाड़ी रोड के पास उनका शव देखा. जिसमें शव के शरीर पर काफी खून निकला हुआ था व जगह जगह जख्म के निशान पाये गये. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे व राजू यादव को मृत अवस्था में पाया. पुत्र कुंदन ने अपने पिता के शव की स्थिति को देखते हुए उनकी पीट पीटकर हत्या की आशंका जताई है. कहा कि किसी ने उनके पिता को बेरहमी से पीटकर हत्या की है. इधर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने कहा कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है