अररिया. अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाबाड़ा स्थित नव निर्माणाधीन पुलिस केंद्र में मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे से जिला प्रशासन द्वारा समारोह आयोजित कर 434 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से 226 महिला व 208 पुरुष सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. वहीं डीएम अनिल कुमार ने सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अररिया जिले में 434 प्रशिक्षु सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है. मुझे गर्व है कि हमारे जिले को इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षु सिपाही मिले हैं. हम इन्हें उच्च स्तर का प्रशिक्षण देंगे. ताकि भविष्य में ये कानून-व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, साइबर थाना डीएसपी रजिया सुल्ताना, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) सुधीर कुमार, परिचारी प्रवर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सुमन सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद थे. महिला सिपाही की संख्या ज्यादा एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जिले में 434 सिपाही को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है. इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है. इससे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा. प्रशिक्षण के बाद सभी को ड्यूटी में शामिल किया जायेगा. —– नवनियुक्त सिपाही को 09 महीने दी जायेगी ट्रेनिंग एसपी ने बताया कि सभी 434 सिपाही का अब से ट्रेनिंग शुरू होगा. 09 महीने बाद ट्रेनिंग करके जिला लौटेंगे, तब यह और भी बेहतर कार्य कर सकेंगे. इस दौरान डीएम-एसपी ने सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को पुलिस के कर्तव्य, अनुशासन व मद्यनिषेध की शपथ दिलाई. नवनियुक्त सभी पुलिसकर्मियों ने अपने नियुक्ति पत्र लेने के साथ नये पुलिस केंद्र परिसर में 434 पौधारोपण भी किया. ———— एक ही घर की दो बिटिया भी हुई नियुक्त नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली सिपाहियों में बक्सर की ज्योति कुमारी ने अपनी खुशी साझा करते हुए बताया कि उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं. वह चार भाई-बहनों में से एक हैं. ज्योति ने कहा, मैंने व मेरी बहन ने एक साथ सिपाही भर्ती परीक्षा पास की है. मेरी बहन अभी मधुबनी में प्रशिक्षण ले रही है. मैं वर्षों से इस दिन का इंतजार कर रही थी. आज वर्दी पहनने का मेरा सपना पूरा हुआ. इसी तरह, बक्सर की ही हेमा कुमारी, जो एक किसान की बेटी हैं, ने कहा कि इस दिन का मुझे लंबे समय से इंतजार था. कड़ी मेहनत के बाद आज मैंने वर्दी पहनी, जो मेरे व मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है