कमर आलम, अररिया गुरुवार को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक में मध्याह्न भोजन योजना में तिथि भोजन के बेहतर व सुचारु रूप से आयोजन को लेकर अररिया के मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित कुमार चौरसिया व जिला समन्वयक सरोज कुमार तिवारी को विनायक मिश्र निदेशक मध्याह्न भोजन पटना बिहार ने सम्मानित किया. यह सम्मान राज्य के विद्यालयों में तिथि भोजन आयोजन में अररिया के बेहतर प्रदर्शन कि लेकर दिया गया है. जिला को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये डीपीओ व डीपीएम दोनों को सम्मानित किया गया. पटना के चाणक्य होटल में आयोजित इस बैठक में बिहार राज्य के सभी जिला के मध्याह्न भोजन के डीपीओ व डीपीएम मौजूद थे. इसके अलावा स्वास्थ्य व यूनिसेफ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. अररिया ने तिथि भोजन के आयोजन में राज्य के अन्य जिला की अपेक्षा सर्वाधिक विद्यालयों में आयोजन किया. जिसके लिए अररिया को यह सम्मान मिला है. अररिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने इस बेहतरीन उपलब्धि व सम्मान के लिये जिला के सभी प्रधानाध्यापक, जिला व प्रखंड स्तर पर मध्याह्न भोजन की पूरी टीम को बधाई दी है. जिनके कारण अररिया का नाम पूरे बिहार में रौशन हुआ है. सरोज कुमार तिवारी द्वारा विद्यालयों में पोषण वाटिका निर्माण को विस्तारित करने व विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये नियमित एलबेंडाजोल व आइएफए की गोली की सेवन पर जोर देते हुए आंकड़े के विभागीय एमआइएस में प्रविष्ट करने के लिए सभी प्रखंड साधन सेवी को निर्देशित किया.34
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है