30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

377 मतदाताओं में 244 ने किया मतदान

रेलवे यूनियन चुनाव को लेकर प्रथम दिन शांतिपूर्ण रहा मतदान

फारबिसगंज. रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर पूरे देश में यूनियन के हो रहे चुनाव के क्रम में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित एसएसई कार्यालय परिसर में बनाये गये मतदान केंद्र पर बुधवार को प्रथम दिन शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. एनएफ रेलवे कटिहार रेल मंडल के कुसियारगांव से जोगबनी रेलवे स्टेशन तक पदस्थापित एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन, इम्पलाईज यूनियन, भारतीय मजदूर संघ से जुड़े रेल कर्मचारी मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचे व पंक्तिबद्ध हो अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया. पर्यवेक्षक के रूप में कल्याण पर्यवेक्षक नैय्यर आलम ने मौजूद रह कर मतदान सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया. इस क्रम में तीनों यूनियन क्रमशः मजदूर यूनियन, इम्पलाईज यूनियन, और भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध करा कर मतदान करवाने में सक्रिय रूप से लगे रहे. पहले दिन कुल 377 मतदाताओं में से 244 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया. अब गुरुवार को भी सुबह से मतदान का प्रक्रिया शुरू होगी. मौजूद रेल कर्मियों ने बताया कि यूनियन अपनी मान्यता के लिए ये चुनाव लड़ती है इस चुनाव में जिस यूनियन को एक तिहाई बहुमत प्राप्त होगा उस यूनियन को ही मान्यता प्राप्त होगी. प्रथम दिन के मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने में मजदूर यूनियन के स्थानीय शाखा के सचिव मो अजहर उद्दीन,शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश दास, सहायक शाखा सचिव रामेश्वर मंडल,ज्योतिष कुमार, सुमन कुमार मुर्मुर, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सनोज कुमार पासवान, विजय कुमार मेहता, राजन कुमार, गुलाम सरवर, दिलीप दास, रंजीत कुमार, इम्पलाईज यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार, मनोज कुमार झा,कृष्णनंदन कुमार साह, रंजन राजीव, अमर सिन्हा, हितेश पाठक, गणेश दास, भारतीय मजदूर संघ के निक्कू कुमार, राजा कुमार सहित अन्य सक्रिय हो कर लगे रहे. चुनाव को लेकर रेल कर्मियों में काफी उत्साह दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel