भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं व आशा फैसिलिटेटर ने बुधवार को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ नाराजगी जताया. धरना को संबोधित करते हुए भरगामा प्रखंड आशा संघ की अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि आशा कर्मी व फैसिलिटेटरों के साथ सरकार लगातार छल कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आशा कार्यकर्ताओं को अब तक उनका वाजिब हक व सम्मान नहीं मिल पाया है. जबकि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ के रूप में वे दिन-रात कार्य कर रही हैं. कहा कि संस्थागत प्रसव बढ़ाने, टीकाकरण अभियान, मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल संचालन में आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है. इसके बावजूद उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा तक नहीं मिला है. आशा व आशा फैसिलिटेटरों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाये. 26,000 मासिक मानदेय निर्धारित किया जाये सहित अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर दर्जनों आशा कर्मी व आशा फैसिलिटेटर मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है