23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनीपत में औराही के मजदूर की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

:42-प्रतिनिधि , सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत औराही पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या नौ ग्राम निवासी घुलटू मंडल पिता पृथ्वी मंडल उम्र 38 वर्ष की मृत्यु सोनीपत स्थित मॉडल टाउन में एक पुराना मकान तोड़ने के दौरान मलबे में दबने से हो गयी. मृतक दो माह पूर्व पत्नी व बच्चे का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी करने के लिए सोनीपत गया था. मृतक घोलतू मंडल के निधन की सूचना गांव में मिलने से गांव में सन्नाटा छा गया. वहीं मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं मृतक के घर सांत्वना देने वाला का तांता लगा हुआ है. घटना की सूचना मिलते हीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से उचित मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिलाया. घटना के संबंध में दिलीप व परिजनों ने बताया कि ढेढ़ माह पूर्व भी इसी परिवार के पप्पू मंडल पिता जगदेव मंडल की मृत्यु भी बीमार रहने से हो गयी थी. एक हीं परिवार के दो कमाऊ व्यक्ति के चले जाना परिवार के सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट पर गया है. गरीबी के कारण बिहार से बाहर कमाने के लिए जाना पड़ता है. दो माह पूर्व सोनीपत कमाने के लिए गया हुआ लड़के की वहां से मृत्यु की खबर आने से पूरा गांव गमगीन है. मिर्तक दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी रिंकू देवी की चित्कार से सभी के आंखें नाम हो गयी. इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने वालों में से दिलीप पटेल के अलावे पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु, मुखिया प्रतिनिधि आफताब बालम चुन्ना पूर्व पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता पिंटू, डब्लू भगत, सहित आदि लोगों ने सांत्वना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel