नरपतगंज. बाल विवाह के खिलाफ धर्मगुरुओं के साथ जनसंवाद, बैठक, जागरूकता महाअभियान का आयोजन सोमवार को बसमतिया थाना में किया गया. यह कार्यक्रम जिला पुलिस अररिया व जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन व जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के तत्वावधान में की गयी. थानाध्यक्ष अमर कुमार की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम में मौलवी, पंडित, व आमजनों सहित जन-प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप बाल विवाह पर लगाम लगाने के लिए प्रत्येक पंचायत में बाल विवाह से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराने, जागरूकता अभियान चलाने, सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं उन्होंने कहा कि बाल विवाह होने की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना स्थानीय व जिला प्रशासन सहित अन्य संस्थानों को देने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है