अररिया. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक जन-जागरूकता अभियान का संचालित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अररिया ने बुधवार को 06 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखा कर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया. समाहरणालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई. जागरूकता रथ जिले के अररिया, रानीगंज, जोकीहाट, नरपतगंज, फारबिसगंज व सिकटी का भ्रमण कर आम मतदाताओं को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जागरूक करने का प्रयास करेगा. जागरूकता रथ में ऑडियो संदेश, पोस्टर, बैनर सहित अन्य माध्यम से मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने की जानकारी भी उपलब्ध करायेगा. मौके पर अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक कोषागार पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक सहित अन्य उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है