फारबिसगंज. भारत स्काउट-गाइड अररिया के जिला संगठन आयुक्त स्काउट सह संयुक्त राज्य सचिव बिहार राज्य बैजनाथ प्रसाद साह ने एक बार फिर जिला ही नहीं पूरे पूर्णिया कमिश्नरी का नाम रौशन किया है. यशोदा भवन पटेल चौक निवासी राजेंद्र प्रसाद साह व यशोदा देवी के बड़े पुत्र बैजनाथ प्रसाद साह ने स्काउटिंग का शिक्षक के रूप में सबसे उच्च शिक्षा लीडर ट्रेनर की परीक्षा को उत्तीर्णता प्राप्त करने वाले पूर्णिया कमिश्नरी के दूसरे व्यक्ति के रूप में व अररिया जिला के प्रथम व्यक्ति के रूप में उपलब्धि हासिल कर राष्ट्रीय प्रशिक्षण टीम के सदस्य के रूप अपना स्थान बना लिया है. उन्होंने अपनी स्काउटिंग योग्यता 1988 ई में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय, फारबिसगंज के छात्र रहते हुए बाल मध्य विद्यालय, फारबिसगंज में स्काउटिंग में दाखिल हुये. लगातार आगे बढ़ते हुए 1994 ई में स्काउटिंग के क्षेत्र में छात्र का सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार से तत्कालीन महामहिम शंकर दयाल शर्मा जी से पुरस्कृत हुये. 1996 ई में उन्होंने स्काउट मास्टर के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की. लगातार अपनी मेहनत व कर्तव्य निष्ठा के कारण आगे बढ़ते गये. 2005 ई में बैजनाथ प्रसाद ने अररिया जिला के जिला संगठन आयुक्त स्काउट का कार्यभार संभाला. मालूम हो कि बैजनाथ प्रसाद ने अररिया जिला के 69 स्काउट व 16 गाइड को राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित करवाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है