22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर को ले बीडीओ ने दिये कई निर्देश

प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में हुई बैठक

34-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टोला में विकास शिविर के आयोजन को लेकर बीडीओ नेहा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा कि बैठक में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को लेकर संचालित विभिन्न 22 योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं बैठक में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोला में आयोजित विकास शिविर में उक्त वर्ग से संचालित योजनाओं की जानकारी देने, योजनाओं को लेकर लाभार्थी से संबंधित कागजात प्राप्त करने, संचालित योजनाओं की जानकारी देने सहित अन्य आवश्यक जानकारी दिया जाना है. बीडीओ ने बताया कि गत दिनों से ही जारी निर्देश का पालन करते हुए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जारी रोस्टर के अनुसार विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर सीओ आलोक कुमार, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कलश कुमार, पीओ सतीश कुमार सिंह, बीसी श्यामनंदन प्रसाद समेत विकास शिविर को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मी मौजूद थें.

—-

अतिक्रमण से सड़क की चौड़ाई घटी

फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र का अति महत्वपूर्ण सड़क ली अकादमी हाई स्कूल रोड नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता का दंश झेल रहा है. शहर के सदर रोड राजेंद्र चौक से पंचमुखी हनुमान मंदिर कोसी कालोनी तक जाने वाली सड़क की चौड़ाई दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है. शहर को पंचायत को जोड़ने वाली इस सड़क मार्ग में ऐतिहासिक 2 ली अकादमी हाई स्कूल, पीएचइडी कार्यालय, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट, लायंस नेत्रालय, कोसी कालोनी, सरस्वती विद्या मंदिर समेत कई कोचिंग संस्थान, प्राइवेट विद्यालय समेत मंदिर मस्जिद है. इस सड़क मार्ग में नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता के कारण जगह-जगह कचरा जमा रहना आम बात है. इस सड़क मार्ग में कई वार्ड पड़ते हैं लेकिन सही से सड़कों पर झाडू भी नहीं लगता है. इतनी महत्वपूर्ण सड़क मार्ग में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था तक नहीं है जिस कारण लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है. इस सड़क मार्ग में सीसीटीवी कैमरे का भी अभाव देखा जा रहा है. यह सड़क मार्ग शहरी क्षेत्र को ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ता है लेकिन इस सड़क मार्ग में सीसीटीवी कैमरे का अभाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel