सिकटी. ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत बीडीओ परवेज आलम ने गुरुवार को प्रखंड के तीन पंचायतों मजरख, भीड़भीरी व डेरुआ का निरीक्षण किया. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति का मूल्यांकन करना व खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस मॉडल को बनाये रखने पर ध्यान केंद्रित करने कहा. इस दौरान प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रमण कुमार शामिल थे. इस क्रम में गांव, घरों व सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता की स्थिति का प्रत्यक्ष रूप से निरीक्षण किया. स्वच्छता के संबंध में नागरिकों की राय व प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे बातचीत की गयी. स्वच्छता सेवाओं की उपलब्धता व रख रखाव का मूल्यांकन किया गया. जिसमें शौचालयों, कूड़ेदानों व सीवेज प्रणालियों की स्थिति शामिल रही. बीडीओ परवेज आलम ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों, संयंत्रों व नागरिक सहभागिता के आधार पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत पंचायतों का समग्र मूल्यांकन किया जायेगा. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के लिए केंद्रीय टीम सिकटी के ग्राम पंचायतों का रैंडमली सर्वेक्षण करेंगी.6
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है