नरपतगंज. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन व समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित समर कैंप 2025 का समापन नरपतगंज आदर्श मध्य विद्यालय में समारोह के साथ संपन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता बीइओ शिव नारायण सुमन, प्रधानाध्यापक नवीन कुमार वर्मा, जिला साधनसेवी कृष्णा कुमार ने की. इस आयोजन में प्रथम संस्था से प्रखंड साधनसेवी स्वीटी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, धर्म कुमार बसाक ने सभी स्वयंसेवकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए प्रेरणा दी. जानकारी देते प्रखंड साधन सेवी अभिलाषा कुमारी ने बताया कि 2 जून से 20 जून 2025 तक चले इस कैंप में कक्षा 5 वीं व 6 वीं के बच्चों को स्वयंसेवकों द्वारा गणित को खेल-आधारित व आनंददायक तरीकों से पढ़ाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है