मृगेंद्र मणि सिंह: अररिया जिले के रानीगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जमीन के विवाद को लेकर एक देवर ने अपनी चचेरी भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. हत्यारे देवर ने अपनी भाभी का जीभ चाकू से काट दिया और उसके बाद गोद-गोदकर उसकी जान ले ली.
पहले जीभ काटा, फिर चाकू से गोदकर ले ली जान
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के बेटे रवि शंकर मंडल व दमाद राकेश मंडल ने बताया कि उनके चाचा चंदेश्वर मंडल ने अपने परिजन के साथ मिलकर पहले उनकी मां की जीभ को काट दिया. लेकिन जब वह नहीं मरी तो उसने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. जब वो बचाने गए तो उनकी पत्नी व बच्चों के साथ भी उसके चाचा और उनके घर के अन्य लोगों ने मारपीट की और चाकू से वार कर दिया. जिससे उन्हें भी हल्की चोटें लगी है.
जमीन विवाद में हत्या का आरोप
मृतका के बेटे ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु 3 साल पहले हो चुकी है. जिसके बाद उनके चाचा चंदेश्वर मंडल बसोनवास के 12 बीघा जमीन को लेकर अक्सर उन लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहते थे. इसी जमीन के विवाद को लेकर गुरुवार की देर शाम को उनके चाचा चंदेश्वर मंडल उनके घर आए. वो उनकी मां के साथ गाली गलौज करने लगे.
आंगने से खींचकर ले गए और काट दी जीभ
मृतका के बेटे ने बताया कि जब उनकी मां ने विरोध किया तो उनके चाचा, और उनके बेटे ने मिलकर उनकी मां को आंगन से निकाल कर बाहर लाया और उनकी जीभ को काट दिया. लेकिन जब वह नहीं मरी तो उसने चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
पांच अभियुक्त गिरफ्तार
इस मामले को लेकर एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह ने बताया कि गुरूवार की रात में पारिवारिक विवाद में एक महिला की हत्या उनके चचेरे देवर के द्वारा पेट में चाकू मारकर और जीभ काट कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना में मुख्य अभियुक्तों में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच कर जांच कर रही है.