10- प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार बाल मंच के द्वारा रविवार को मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी के संचालन में शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के समीप स्थित पीडब्ल्यूडी परिसर में मातृ दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्था से जुड़े विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा भारत माता के पूजन के बाद भक्ति गीत, राष्ट्रीय गीत सुनाया गया व कविता पाठ भी किया गया. इस मौके पर संस्थापक श्री तिवारी ने बच्चों को महर्षि वेदव्यास की अमृतवाणी मां के समान छाया नहीं, माता के तुल्य सहारा नहीं, माता के सदृश्य रक्षक नहीं व मां के समान कोई प्रिय नहीं है, बताया. कवि गोपाल दास नीरज की कविता की व्याख्या कर बच्चों को समझाया कि मां ही गंगा है, यमुना है, तीरथ धाम है. उन्होंने जॉर्ज बर्नार्ड अंग्रेजी कवि के कथन की भी जानकारी देते हुए बताया कि इस दुनिया में अपनी संतान के प्रति मां का जो स्नेह होता है. बेमिसाल है. कार्यक्रम के अंत में संस्था के द्वारा मौजूद सभी बच्चों को उपहार, चॉकलेट, बिस्कुट व भारत मां का फोटो भी प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है