26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में हार का बदला लेगा बिहार : प्रदेश अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने शहर में निकाली केजरीवाल जनसंपर्क पदयात्रा

प्रतिनिधि, अररिया. आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने मंगलवार को शहर में केजरीवाल जनसंपर्क पदयात्रा निकालकर मतदाताओं का मूड भांपने का प्रयास किया. इस पदयात्रा के दौरान पार्टी ने झंडा, पोस्टर-बैनर के साथ आमलोगों से मुलाकात की. इस पदयात्रा का नेतृत्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, महासचिव केशव किशोर प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण, प्रदेश पर्यवेक्षक द्वय राहुल राज व दीपक कुमार, जिला प्रभारी राजेश कुमार बहरदार सहित अन्य ने किया. पदयात्रा के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने दिल्ली व पंजाब के केजरीवाल मॉडल के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आज देश में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा की हालत बुरी है. भ्रष्टाचार चरम पर है. महिलाओं पर अत्याचार व बच्चियों से दुष्कर्म हो रहे हैं, लेकिन केंद्र व राज्य की सरकार चुप बैठी हुई है. सबसे ज्यादा पलायन सीमांचल से हो रहा है. लेकिन एक भी उद्योग-धंधे यहां नहीं लगाये जा रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली की हार का बदला बिहार में अपनी जीत से लेंगे. मौके पर ओपी तिवारी, मनोज यादव, चंदन, सन्नी कुमार, लखनलाल मंडल, मो वसी, जिला महिला सचिव बबीता, नासीर अंसारी, गिरानंद यादव, मोहन प्रसाद, दिनेश कुमार आर्य, अतीक, मो हैदर, मो बेचन, राकेश बंसल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel