प्रतिनिधि, जोकीहाट. थाना के हड़वा चौक दभड़ा पीडब्ल्यूडी सड़क पर मंगलवार को बहारबाड़ी हाट चूड़ा मिल के निकट पिकअप वैन की ठोकर से 19 वर्षीय युवक सुनील कुमार मंडल, पिता खीरमोहन मंडल, वार्ड संख्या 08, पंचायत दभड़ा, थाना जोकीहाट की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया. मुखिया रविंद्र मंडल ने घटना की पुष्टि की है. मुखिया रविंद्र मंडल ने बताया कि बाइक सवार युवक हड़वा चौक से मोटरसाइकिल लेकर दभड़ा अपने गांव जा रहा था. इस बीच बहारबाड़ी हाट के निकट दूसरी तरफ से तेजगति से आ रहा पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल में सामने से ठोकर मार दी. इससे घटनास्थल पर जोरदार आवाज हुई. आसपास के लोगों ने दौड़कर सुनील को खून से लथपथ स्थिति में अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. पुलिस पिकअप वैन को थाना ले गयी. मुखिया रविंद्र मंडल ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. युवक की मौत से दभड़ा पंचायत में शोक छा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है