कुर्साकांटा. सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल के निवास बटराहा पहुंचकर पार्टी संबंधी विषयों पर चर्चा की. मंत्री श्री मंडल ने बताया कि पार्टी के संभावित कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है. इसके साथ ही बैठक में सरकार संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी व लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई है. वहीं जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि आपदा प्रबंधन मंत्री से मिलकर पार्टी से निर्देशित बिंदुओं पर विषय वार चर्चा की गई है. जिसे आने वाले समय में जन जन के बीच पहुंचकर उसे इस जानकारी से अवगत कराया जायेगा. 6
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है