अररिया. अररिया- फारबिसगंज फोरलेन मार्ग हडियाबाड़ा टोल टैक्स के समीप एक पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार देने से भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गये. जिसे एंबुलेंस1033 के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जिसका इलाज डॉ प्रदीप कुमार की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक दोनों घायलों को सीटी स्कैन व एक-रे कराने का सलाह दिया है. जानकारी अनुसार बौंसी बसेटी थाना क्षेत्र के मोहनी हरपुर निवासी मो जुनेद जिसका रोल नंबर 23106045 कोड नंबर 3002 है जो फारबिसगंज से एक्जाम देकर लौट रहे थे. साथ में सगी बहन निकहत भी थी. हडियाबाड़ा टोल टैक्स के आसपास पिकअप पिछे से बाइक को ठोकर मार देने के कारण दोनों भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गये, तत्काल इलाज जारी है चिकित्सक के मुताबिक सुधार नहीं आने पर जुनैद को रेफर कर दिया जायेगा.
————भूमि विवाद को लेकर मारपीट में पांच जख्मी
अररिया. बैरगाछी थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में एक पक्ष जबरन जमीन जोतने ट्रैक्टर से पहुंच गया. दूसरा पक्ष जब विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गया. जिसमें धारदार हथियार से बीवी साहिब, राजिब जिया पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसे परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जिसका इलाज डॉ प्रदीप कुमार की देखरेख में चल रहा है. वहीं अन्य मारपीट की घटना में रामपुर मोहनपुर की बीवी शमीमा, अख्तर, पुरदांहा के मो जसीम शामिल हैं. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सभी मामला को लेकर सूचना थाना को भेज दी गयी है.———
सड़क व हाट को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर डीएम को दिया आवेदन
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बाजार में बसमतिया चौक से दक्षिण जाने वाली सड़क व हाट में अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. अतिक्रमण मामले को लेकर पंचायत के पूर्व मुखिया सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीएम अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज के अलावा नरपतगंज सीओ, राजस्व कर्मचारी को आवेदन देकर जांच कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की. जिसमें पंचायत के पूर्व मुखिया मदन मोहन गुप्ता, सरपंच इब्राहिम अंसारी, मुकेश साह, कयूम अंसारी के अलावा दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि बसमतिया बाजार में रोड से हाट व मेहता टोला जाने वाली सड़क की चौड़ाई 65 से 45 कड़ी है. लेकिन वर्तमान में 10 कड़ी भी जमीन सड़क के लिए नहीं है. अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकान लगाकर सड़क को अवैध तरीके से बाधित कर रखा है, जिसकी वजह से यातायात में परेशानी होती है, मामले को लेकर सीओ रविंद्र कुमार ने कहा कि जांच के बाद अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है