24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्षद पद का उप चुनाव संपन्न

30 जून को होगी मतगणना

64.64 प्रतिशत हुआ मतदान

फारबिसगंज. नगर पालिका उप चुनाव 2025 के तहत वार्ड संख्या 15 में नगर पार्षद पद के रिक्त पड़े पद का उप चुनाव बाल मध्य विद्यालय में अवस्थित दो मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ. सुबह से ही दोनों मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए मतदाता पहुंच कर कतारबद्ध खड़े हो गये व अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 64.64 प्रतिशत मतदान हुआ. बताया जाता है कि कुल 1285 मतदाताओं में कुल 828 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस प्रकार 386 महिला व 442 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव मैदान में खड़े कुल 02 प्रत्याशी क्रमशः पोखर बस्ती वार्ड संख्या 15 निवासी चुन्नी खातून पति मो कुद्दुश व गुदरी मोहल्ला वार्ड संख्या 14 निवासी नजराना खातून पति मो इस्लाम के भाग्य के फैसला को इवीएम में कैद कर दिया है.

मतदान केंद्र के निकट लगने वाली भीड़ को सख्ती के साथ हटाया

चुनाव को शांति पूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराये जाने को ले कर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, प्रेक्षक के रूप में मौजूद कार्यपालक अभियंता योजना विकास विभाग किशनगंज अजित कुमार हाजरा, राजस्व अधिकारी भरगामा रविराज कुमार, राजस्व अधिकारी सिकटी सतीश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी फारबिसगंज मधु कुमारी, अपर थानाध्यक्ष अनि आदित्य किरण, अनि अरविंद कुमार, अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी लगातार दोनों मतदान केंद्र पर मौजूद रहे. हालांकि मतदान के दौरान मतदान केंद्र के बाहर मुख्य सड़क पर व आसपास भीड़ लगाने वाले लोगो को पुलिस ने सख्ती के साथ हटाया. इधर नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में नगर पार्षद पद के उप चुनाव को ले कर जारी मतदान को ले कर अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम में तैनात प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी मतदान केंद्र से पल पल का अपडेट लेते रहे. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतगणना का कार्य 30 जून को अनुमंडल कार्यालय परिसर में संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel