नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के राजगंज धर्मकांटा के समीप शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार एक कार ने एनएच पर खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. ठोकर इतना जबरदस्त था कि कार का परखच्चे उड़ गये. वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व नरपतगंज पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला. जिस घटना में सभी परिवार की महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. घायल में महुआ निवासी आनंद साह, अमृता साह, इगु साह व आनंद साह बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार सभी परिवार अपनी कार पर सवार होकर महुआ से सिलीगुड़ी जे रहे थे. जिस घटना में चार लोग घायल हो गये. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी. 22
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है