कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गत दिनों पदस्थापित 46 एएनएम के साथ शनिवार को पीएचसी प्रभारी ने बैठक की. बैठक में मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि नव पदस्थापित एएनएम को विभिन्न कार्यस्थलों पर योगदान करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही एएनएम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया है प्रदत्त जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें. पीएचसी प्रभारी ने कहा कि नवपदस्थापित एएनएम को संचालित स्वास्थ्य अभियान का कुशलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर अनावश्यक निर्देश दिया गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अबू सूफियान अली, बीसीएम संदीप कुमार मंडल, प्रधान लिपिक आदित्य निरंजन, ओमप्रकाश महरान, लिपिक सुरेश प्रसाद गुप्ता व अतहर अंजुम, भीबीडीएस हेमंत कुमार, गामा प्रोजेक्ट प्रतिनिधि ओंकारनाथ भारती, फार्मासिस्ट चंद्रजीत सिंह बेदी, कार्यपालक सहायक नितेश अलबेला, नीतीश कुमार सहित दर्जनों नवपदस्थापित एएनएम मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है