अररिया. शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद के न्यायालय में मारपीट कर जानलेवा हमला कर मारने का प्रयास सहित छिनतई की घटना को अंजाम देने की बात को लेकर मुकदमा दाखिल किया गया है. यह मुकदमा हड़ियाबाड़ा गांव के वार्ड संख्या 08 निवासी सह अररिया आरएस थाना के चौकीदार राजेश पासवान सहित कुल 08 लोगों के विरुद्ध जिले के अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाबाड़ा गांव के वार्ड संख्या 08 के सेपकी देवी पति पप्पू मंडल ने दायर किया गया है. बताया जाता है कि अररिया आरएस थाना के चौकीदार राजेश पासवान सहित कुल 06 लोगों के विरुद्ध एक और मुकदमा सीजेएम कोर्ट में दायर किया गया है. यह मुकदमा अररिया भगत टोला स्थित वेलवा पंचायत के रहनेवाले नीरज कुमार उर्फ नीरज कुमार श्रीवास्तव पिता स्व भूषण प्रसाद ने दायर किया है. दोनों ही मामलों में अररिया आरएस थाना के चौकीदार राजेश पासवान सहित अन्य के विरुद्ध संज्ञान लेने की गुहार लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है