27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं बकरीद

थाना में हुई शांति समिति की बैठक

भरगामा. बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से भरगामा प्रखंड के सभागार भवन में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता राजस्व पदाधिकारी रवि राज ने की. बैठक में आरओ रवि राज ने सभी उपस्थित जनों से अपील की कि वे बकरीद पर्व को आपसी भाईचारे, मेल-मिलाप व सौहार्द के साथ मनाएं. पर्व के दौरान किसी प्रकार की अफवाह, असामाजिक गतिविधि या शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन सतर्क है व सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट न डालें व न ही साझा करें. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दी कि पर्व के दौरान थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट की देखरेख में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अतिरिक्त गश्ती दल लगातार सक्रिय रहेंगे व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. मौके पर मुखिया धनंजय सिंह भंटू, सरपंच राजकुमार मेहता, कुलदीप यादव, पूर्व मुखिया बबलू रजक, मणिलाल भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे.1

कुआड़ी थाना में शांति समिति की बैठक

कुर्साकांटा. बकरीद पर्व को को लेकर गुरुवार को कुआड़ी थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नव पदस्थापित थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने की. बैठक में बकरीद पर्व को लेकर आवश्यक निर्देश के साथ ही पर्व को आपसी सौहार्द्र, सद्भाव को बनाए रखते हुए मनाने, अवशिष्ट पदार्थ को उपयुक्त जगह पर फेंकने, पर्व को दौरान किसी अन्य धर्म, मजहब को आहत नहीं करने, पर्व के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिले तो इसकी जानकारी अविलंब थाना को उपलब्ध कराने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में थानाध्यक्ष ने कुर्बानी स्थल की भी जानकारी ली. मौके पर पुअनि संजय कुमार आजाद,किशोर कुमार चौधरी, संजीव कुमार सिंह, जिप सदस्य रघुनाथ सिंह, मुखिया वीणा देवी, सरपंच पूजा देवी, पंसस बिजली देवी,पूर्व सरपंच सियाराम यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel