फारबिसगंज. स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद ने बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी शिव प्रसाद गुप्त की जयंती समारोहपूर्वक मनायी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत बीइओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित रहे. सर्वप्रथम पत्रकार व स्वतंत्रता सेनानी शिव प्रसाद गुप्त की तस्वीर पर उपस्थित सज्जनों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया. उसके बाद संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार झा, दिवाकर कुमार, हरि नंदन मेहता, अरविंद ठाकुर सभाध्यक्ष हेमंत यादव ने गुप्त जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. मौके पर सुनील दास, शिव नारायण चौधरी, अनिल कुमार दास, शिव राम साह, दिनेश ठाकुर सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है