जोकीहाट. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को गिरिजानंद सरयू सरस्वती शिशु मंदिर जहानपुर में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महि नारायण झा, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर झा, सचिव नरेंद्र झा, संरक्षक बुद्धिनाथ झा, अजय नंदन ठाकुर सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित किये. कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि महर्षि वेदव्यास के जन्म दिवस पर गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है. गुरु व शिष्य एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. गुरु की मर्यादा और सम्मान शिष्य के हाथ है. शिष्य भी अपने जीवन में तभी सफल हो सकता है जब गुरु के प्रति आदर और समर्पण भाव रखे. द्रोणाचार्य व अर्जुन का प्रसंग इसका मिशाल है. लेकिन भौतिकवादी युग में गुरु शिष्य का संबंध पेशेवर होते जा रहा है जो चिंताजनक है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने गुरु व शिष्य की परंपरा को निस्वार्थ भाव से मजबूत करने की आवश्यकता बताई जिससे युवाओं का बौद्धिक विकास हो. इस मौके पर शिक्षक आभास झा, अभिभावक रजनीकांत झा सहित सभी शिक्षक शिक्षिका भैया बहन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है