22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नूना नदी के कटाव की चपेट में छपनियां व बच्चाखाड़ी टोला

दर्जनों परिवार के घर कटाव की चपेट में

सिकटी. पलासी प्रखंड के पीपरा बिजवाड़ पंचायत के वार्ड संख्या 02 व 03 में नूना नदी के कटाव का खतरा बढ़ता जा रहा है. इससे एक दर्जन परिवारों पर विस्थापन का खतरा मंडराने लगा है. बरसात से पूर्व कटावरोधी कार्य नहीं किये जाने से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. नूना की अपनी नयी धारा में बहने के कारण इसमें कटाव का खतरा बढ़ गया है. साथ ही इसके नालानुमा व टेढ़ा मेढ़ा होने के कारण नदी का कटान आक्रामक रूप ले चुका है. पीपरा बिजवाड़ पंचायत के वार्ड 02 में सामाजिक कार्यकर्ता बलराम यादव, जनार्दन यादव, मनोज यादव, संजय यादव हरिलाल मंडल व शंकर साह जिनके आवास परिसर में मोबाइल टाबर स्थित है. इन जगहों पर भीषण कटाव होने लगा है, तत्काल यहां कटावरोधी कार्य आरंभ नहीं होगा तो दर्जनों परिवार विस्थापित होंगे. इतना ही नहीं वार्ड 03 में राम टोली व, बच्चाखाड़ी में मनिरुद्दीन के घर के समीप कटाव की स्थिति काफी भयावह है. इसमें सहदेवराम, महादेव राम, गुलाई राम,दिलीप राम,उमेश राम, अर्जुन राम, श्यामलाल राम व पंकज राम सहित मो यूसुफ अब्दुलराउफ जियायुलहक, मो यूनुस, मो डेनिश व कलीमुद्दीन शामिल हैं. समय रहते संबंधित विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य आरंभ नहीं किया गया तो इस टोले का अस्तित्व समाप्त हो सकता है. कटावरोधी कार्य को शुरू कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल स्थानीय विधायक सह आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल से मुलाकात कर उन्हें अपने समस्या से अवगत कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग के सचिव व कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर तत्काल जांच करते हुए कटावरोधी कार्य आरंभ किये जाने की आश्वासन आपदा प्रबंधन मंत्री द्वारा ग्रामीणों को दिया गया है.10

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel