22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात की चपेट में आने से बालक की मौत, गांव में छाया मातम

एक भैंस की भी गयी जान

भरगामा. भरगामा प्रखंड के हरिपुर कला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या सात में मंगलवार की देर शाम वज्रपात से 12 वर्षीय बालक व एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पहचान गांव के शिवनारायण प्रसाद यादव के सबसे छोटे पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार गुड्डू कुमार संध्या करीब सात बजे के आसपास अपने घर के पीछे पश्चिम दिशा की ओर भैंस चरा रहा था. तभी तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आकर गुड्डू व दुधारू भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी. खेत में मौजूद एक चरवाहे ने पूरे घटनाक्रम को देखा व तत्काल जाकर गुड्डू के परिजनों को सूचना दी. खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां बेटे की हालत देखकर मां-बाप दहाड़ मारकर रोने लगे. थोड़ी ही देर में गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गये व भरगामा थाना को सूचना दी गयी. खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था. घटना के बाद से ग्रामीणों में शोक है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. जिप सदस्य नीलम देवी, सरपंच कुंज बिहारी यादव, मुखिया अरुण यादव, ग्रामीण उमेश यादव, अर्जुन पासवान, रमेश यादव व अन्य लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता व मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel