परवाहा. बुधवार को बाल विवाह के खिलाफ धर्मगुरुओं के साथ जनसंवाद बैठक व जागरूकता महाअभियान कार्यक्रम जिला पुलिस अररिया व जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के तत्वावधान में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम में मौलवी, पंडित व आमजनों सहित जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जनसंवाद कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष कनक लता ने की. जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विवाह पर लगाम लगाने के लिए प्रत्येक पंचायत में बाल विवाह से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराने, जागरूकता अभियान चलाने, सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष कनकलता ने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक अपराध है. इस मौके पर सरपंच भारतेंदु यादव, मुखिया मो.अरशद,बिनोद मेहता, वार्ड पार्षद अमानत अली सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.10
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है