फारबिसगंज. स्थानीय सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की संस्था बिहार बाल मंच ने शहर के पीडब्लूडी प्रांगण में राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत वन महोत्सव का आयोजन किया. बिहार बाल मंच से जुड़े स्कूली बच्चों ने उक्त परिसर में साफ सफाई कर चहारदीवारी के किनारे-किनारे तरह-तरह के पौधे लगाये. इस मौके पर मंच संस्थापक विनोद कुमार तिवारी ने संस्था से जुड़े मौजूद स्कूली बच्चों को पर्यावरण विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि अपने-अपने जन्म दिवस पर अपने घर अथवा खाली स्थान पर पौधरोपण करें. क्योंकि मानव के सुख-समृद्धि व उज्ज्वल भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण अनिवार्य है. साथ हीं पर्यावरण आधारित लघु कथाएं सुनाकर पौधरोपण के लिए बच्चों को प्रेरित किया. कार्यक्रम का संयोजन मनीष राज ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है