25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित

बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित

नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल में सोमवार को प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन रूप से प्रधानाध्यापक अब्दुर रज्जाक, नवीन कुमार वर्मा ,शिक्षक युवराज पासवान,अर्चना कुमारी व नवीन चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के उम्र 14 साल से 16 साल के छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को विभाग के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. मालूम हो कि प्रखंड स्तरीय मसाला कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच दौड़, लंबी कूद ,ऊंची कूद, क्रिकेट, कबड्डी, साइकलिंग, फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. 4

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

कुर्साकांटा. बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम मशाल के तहत प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को बीआरसी स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में कुर्साकांटा प्रखंड के सभी 13 संकुल संसाधन केंद्र से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीओ सह प्रभारी बीइओ राशिद नवाज ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया. इस प्रतियोगिता में अंडर 14 व अंदर 16 वर्ग के छात्र छात्राओं का 60 मीटर दौड़ व एथलेटिक्स की प्रतियोगिता हुआ. अंडर 14 में 60 मीटर दौड़ में कमलदाहा संकुल की काजल कुमारी ने प्रथम स्थान, छात्र में हलधारा संकुल के शिवम् कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर 16 आयु वर्ग के एक सौ मीटर दौड़ में कमलदाहा संकुल की सोनम कुमारी प्रथम स्थान पर चयनित हुई, तो अंडर 16 बालक के हरिरा संकुल के शिशुपाल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 5

मशाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला मैदान में सोमवार को मशाल कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, बीइओ प्रतिमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. खेल कूद प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर के विभिन्न सीआरसी से चयनित अंडर 14 वर्ष व अंडर 16 वर्ष के बालक व बालिकाओं ने भाग लिया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि आप कल का भविष्य है. आप में से प्रखंड व जिला का नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान बीइओ प्रतिमा कुमारी ने सभी सीआरसी से चयनित बच्चों को कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है. कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है. खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास में वृद्धि होती है.7

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel